मेरा पन्ना

Thursday, August 13, 2015

सुरमई

मन चचल अति पावन सुरमई
भीगे ओस में बदल सुरमई
जाने न कोई सावन सुरमई..

जगत ये सारा भोला सुरमई
रोग बिगड़ जावत हैं सुरमई..
नाचत फिर भी  मयूरा सुरमई..

धूप रहत  संग छाव हैं सुरमई
बोल रहत संग ताल हैं सुरमई
दर्द रहत  संग राहत हैं सुरमई..

दिखे बिन भी दर्शन सुरमई.
कृपा बिन भी होत करमन सुरमई
बिन हवा डोलत बागन सुरमई..

लहर बिन भी सागर सुरमई
पहर बिन भी जागत सुरमई
खोवत हैं कुछ पावत सुरमई..

देव संग हुए दानव सुरमई
अमृत संग हुआ हलाहल सुरमई
जब पीवत हैं संहारक सुरमई..

जटिल तरीके पावत फल सुरमई..
अटल भाग्य बदलत करम सुरमई..
जो जाने वो होवत सुरमई..

मन चचल अति पावन सुरमई
भीगे ओस मैं बदल सुरमई
जाने न कोई सावन सुरमई..

Tuesday, August 11, 2015

Through the Glass..

I wrote this poem as small gratitude to all the brave hearted soldiers..
their country may be different, but their attitude towards life is same.
the personal scarifies for their duties towards country makes them "Hero"
----------------------------------------------------------------------------------------------------
All those pictures, I couldn't be part
will have colors, gloss and contrast..
the frame of life, will hold those moments..
I will watch you, through the glass..

All those nights, I couldn't be part..
will have your eyes, staring at stars..
the sky of life, will hold those planets..
I will watch your Venus from my mars..

All those trips, I couldn't be part..
will have adventure and fancy bazaars..
the journey of life will hold those destinations..
I will travel with you in mini cars..

All those songs, i couldn't be part..
will have the music of all the spheres..
the melody of life ,will hold all those beats..
I will sing for you on strings of my guitar..

Remember,
The frame of life, will hold all those moments..
I will watch you, through the glass..

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Saturday, August 8, 2015

दिया जला आया हूँ

खुदा के सामने दिया जला कर आया हूँ
अगर दुआं कबूल न हो तो मेरी कब्र पर इसे रख देना

अपनों के सामने दिल खोल आया हूँ
अगर फिजा मकबूल न हो मेरी सब्र की इन्तेहा न लेना

बारिशों मैं आग जला आया हूँ
अगर रोशन शमा न हो तो मेरी आखों मैं अँधेरा न रखना

अपना सब दाव पर लगा आया हूँ
अगर बाज़ी जीत न पाया तो मुझे भी नीलाम कर देना

खुदा के सामने दिया जला आया हूँ
अगर दुआं कबूल न हो तो मेरी कब्र पर इससे रख देना